Dhamtari: सरपंच सहित सभी पंचों ने क्यों जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मोर्चा, लगाया ये आरोप

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में गंगरेल पंचायत के सरपंच सहित सभी पंचों ने जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खूबलाल पर आरोप लगाया जा रहा है कि, गांव में एक मकान के सौदे के मामले में खूबलाल ने पंचायत के नाम से खरीदार से 50 हज़ार की रकम वसूली की है. सिर्फ इतना ही नहीं फोन पर सरपंच और पंचो को अश्लील गाली गलौज भी दिया.

इस बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो चुका है, जिला पंचायत सदस्य की इन हरकतों से गांव में भारी आक्रोश है, इस मामले में जिला पंचायत सदस्य ने मीडिया में बयान देने से मना कर दिया,

(Dhamtari) फिलहाल गंगरेल पंचायत के सरपंच और सभी महिला पंचों ने धमतरी एसपी से मिल कर खूबलाल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, साथ ही कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नही करती तो एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version