
संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले में एक पागल कुत्ते के कारण लोग दहशत में हैं… एक काले कुत्ते ने एक ही दिन में 11 लोगो को काट खाया… इनमे से 8 को गहरे जख्म है, शहर के सिहावा चौक से चमेली चौक के बीच ये घटनाएं हुई है… बताया जा रहा है कि, शनिवार को जो लोग इस इलाके में गए या गुजरे उन पर इस पागल कुत्ते ने हमला किया, फिलहाल सभी घायलों ने जिला अस्पताल में उपचार करवा लिया है, और सभी की हालत ठीक बताई जा रही है, लोग चाहते है कि नगर निगम जल्द इस कुत्ते को पकड़े और लोगो को आतंक और दहशत से मुक्ति मिल सके।