लुत्ती डैम हादसा, सीएम साय ने जताया गहरा शोक

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती (सतबहिनी) डैम टूटने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु, 3 लोगों के घायल होने और 3 लोगों के लापता होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायी घटना है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के कारण हुई इस आपदा से न केवल जनहानि हुई है, बल्कि कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, फसलों को नुकसान पहुँचा है और पशुहानि भी हुई है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें पूरी तत्परता से लगी हुई हैं। घायलों का उपचार सुनिश्चित किया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जनहानि के लिए शासकीय नियमों के अनुरूप अनुग्रह सहायता का प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय, खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए। मकान, फसल और पशुहानि का विस्तृत सर्वे कर जल्द से जल्द राहत पहुँचाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहयोग व सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आपदा प्रदेश के लिए दुखद क्षण है, परंतु सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।