बिज़नेस (Business)
LPG Cylinder: आम आदमी को बड़ा झटका, महंगा हो गया गैस सिलेंडर, जानिए आपकी रसोई गैस का दाम कितना बदला..

नई दिल्ली। (LPG Cylinder) पेट्रोलियम कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़त सोमवार से लागू होगी. इस बढ़त के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 859.5 रुपए होगी. बाकी शहरो की बात करें तो कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 886 रुपये का, मुंबई में 859.5 रुपये और लखनऊ में 897.5 रुपये का हो गया है.
(LPG Cylinder) इसी तरह 19 किलो के कॉमर्शिययल सिलेंडर का दाम में भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है.
गौरतलब है कि (LPG Cylinder) तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी.