कोरबा
Korba: परिवारवाले शादी के लिए नहीं हुए राजी…..तो प्रेमी जोड़े ने मंदिर में खाया जहर..जानिए फिर क्या हुआ
कोरबा। जिले में रविवार को प्रेमी जोड़े ने मंदिर में जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे, जिसके लिए परिवारवाले राजी नहीं हुए।
दरअसल, रविवार की सुबह जिले के दर्री इलाके में रहने वाले युवक रोशन अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड के साथ उरगा स्थित मड़वारानी मंदिर पहुंचा। मंदिर में दोनों ने माता के दर्शन किए। उसके बाद उसके बाद साइड़ में जाकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद दोनों जमीन में गिर पड़े और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। आस-पास के लोगों ने जैसे ही देखा इसकी सूचना पुलिस को दी और डॉयल 112 की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी।