Uncategorized

लव मैरिज के एक हफ्ते बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम… इतनी सी बात पर जीवन लीला की समाप्त

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सीपीपट्टी गांव निवासी शाहिद अंसारी के रूप में हुई है. शाहिद ने 30 दिसंबर को प्रेम प्रसंग के चलते निकाह किया था. निकाह परिजनों की सहमति के बिना हुआ था, जिसके बाद शाहिद अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक इलाके में किराए के मकान में रहने लगा था.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा बंद पाया, तो उन्हें शक हुआ. दरवाजा तोड़ने पर शाहिद का शव फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

Related Articles

Back to top button