
नितिन@रायगढ़। शहर में लव जिहाद से जुड़ा एक नया मामला तब प्रकाश में आया जब सलीम अली नाम के एक युवक ने झूठा आवेदन देकर,हिंदू युवती के साथ शादी करने का आवेदन लगाया।
विवाह अधिकारी के समक्ष लगे इस आवेदन की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के सदस्य इस विवाह के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने विवाह अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने पाया कि एक तलाकशुदा हिंदू लड़की से झूठी जानकारी दिलवाकर विवाह का आवेदन सलीम अली ने लगाया था। जिसमें बताया गया था कि युवती अविवाहित है.हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता इस विवाह आवेदन पर आपत्ति दर्ज करवाने कलेक्ट्रेट स्थित विवाह अधिकारी कार्यालय पहुंचे और लिखित आवेदन के साथ अपना विरोध दर्ज कराया..
लव जिहाद के इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सलीम अली हिंदू लड़की से शादी करने के लिए प्रशासन को गुमराह करते हुए झूठा आवेदन देकर तलाकशुदा दो बच्चों की मां को अविवाहित बता रहा है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सलीम अली के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। उनके अनुसार ऐसे ज्यादातर मामलों में मुस्लिम युवक किसी तरह से बहला फुसला कर हिंदू धर्म की युवतियों से विवाह कर लेते हैं। फिर कुछ दिनों बाद उन्हें अमानवीय स्थिति में छोड़ देते है। जिसके बाद हिंदू युवतियों की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस अनैतिक विवाह को रोकने की मांग की है.