छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

कब खत्म होगी मुसीबत…आज तक नहीं सुधरे कसडोल नगर पंचायत के हाल…परेशानियों से घिरी जनता

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। भाजपा कार्यकाल के 15 साल राज के बाद जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया शायद सत्ता परिवर्तन से उन्हें तकलीफों से मुक्ति मिल सकेगी, लेकिन आज जनता पहले से ज्यादा मुसीबतों से घिर चुकी है। बात कर रहे है हम कसडोल नगर पंचायत के वार्डो में से एक वार्ड नंबर 5 पारस नगर की। जहाँ कई गलियों की सड़के कीचड़ और गड्ढों से लदा हुआ है। लोगों को तकलीफों का सामना सिर्फ बरसात में ही नहीं पूरे साल अभाव की जिंदगी जीने के लिए बेबस हैं।

मामले में पिछले 24 घंटों से मीडिया नगर पंचायत अध्यक्ष से बात करना चाही। लेकिन न तो अध्यक्ष नगर पंचायत पहुँची, न फोन उठाई। कई घंटों के अंतराल के बाद फोन पुनः लगाने पर फोन तो रिसीव किया गया लेकिन मामले की जानकारी के बाद अध्यक्ष नीलू चन्दन का दो टूक जवाब आया की वो दिल्ली जा रही हैं।

जनताओं की समस्या सिर्फ बरसात में ही खत्म नहीं हो रही

कसडोल नगर पंचायत की जनताओं की समस्या सिर्फ बरसात में ही खत्म नहीं हो रही। जहां एक ओर बरसात में कीचड़ और गंदगी से लोग परेशान है वही गर्मियों की बात करें तो पीने के पानी नहीं मिलने से परेशान है। रात को कसडोल नगर के प्रायः स्ट्रीट लाइट बंद पाया जाता हैं। कसडोल नगर पंचायत की निष्क्रियता सिर्फ अध्यक्ष पर ही नहीं आकर के टिक रही है, बल्कि पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जो पंचायत चुनाव जीतने के बाद तीन सालों में पार्षद जनताओं की कभी सुध नही लिए हैं।

बारिश के चलते जल भराव से गलियों की सड़के खराब हुई होंगी

वही सीएमओ अनुराधा राजमणी ने मीडिया से कहा तेज बारिश के चलते जल भराव से गलियों की सड़के खराब हुई होंगी। जल्द सुधार करवा दिया जाएगा लेकिन शायद सीएमओ तक को पता नहीं की सड़क कभी बनी ही नहीं लोग शुरू से कच्चे रास्तों में चलने बेबस हैं।

Related Articles

Back to top button