गजराज का आतंक, दल से बिछड़ा हाथी, इलाकों में मचाया उत्पात, वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद

अंबिकापुर। शहर के एकदम समीप पहुंचा हाथियों के दल से एक हाथी बिछड़ गया। जिससे शहर के आसपास इलाकों में हड़कंप मच गया है।वन विभाग मौके पर तैनात होकर हाथियों पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए हैं।
दरअसल अंबिकापुर शहर में हाथियों की मौजूदगी पिछले कई सालों से देखने को मिल रही है। आज तड़के सुबह अंबिकापुर शहर से लगे खैरबार से लगे नर्सरी में हाथी पहुँच गया है. वही हाथी ने आते समय शहर के कुछ इलाकों में दीवाल तोड़कर नुकसान भी पहुँचाया है. जिसकी वजह से शहर के आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया है। मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर शाम होने का इंतज़ार वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है।जिससे शाम होते ही हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की कवायद की जाएगी, साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा शहर के आसपास इलाकों में हाथी से दूर रहने की मुनादी भी करवाई जा रही है।