लुटेरी दुल्हन का एयरपोर्ट में हंगामा, अपने ही जाल फंसी; गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की फूलपुर पुलिस ने रविवार रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाली एक युवती को थाने लाकर चौंकाने वाला खुलासा किया। यह युवती एक ऐसे गिरोह की सदस्य निकली, जो शादी का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता और मौका पाकर भाग निकलता है।
राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले रामलाल (36) की शादी सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के रैता गांव की युवती अनिता (35) से तय हुई थी। अगुवा के जरिए हुई बातचीत के बाद दुल्हन पक्ष से मुलाकात कर दो लाख 20 हजार रुपये में शादी तय हुई। शादी के बाद रामलाल पत्नी को बेंगलुरु ले जाने के लिए एयरपोर्ट लाया।
एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचते ही अनिता ने खरीदकर ले जाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और खुद सीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सत्यजीत को देखते ही महिला के साथ आए स्वजन भाग निकले। पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।
जांच में पता चला कि अनिता दो बच्चों की मां है और उसने कुंवारी होने का नाटक कर शादी की थी। एयरपोर्ट पर युवक के साथ जाने से बचने के लिए उसने झूठा आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी शादी कर लोगों से ठगी करता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है और पूरे गैंग को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि युवती का गांव इस तरह की ठगी के लिए कुख्यात है।