ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में 11.79 लाख की लूट निकली फर्जी, खुद युवक निकला मास्टरमाइंड

जांजगीर-चांपा। जिले में 1 अगस्त को दिनदहाड़े हुई 11 लाख 79 हजार रुपये की लूट की घटना पूरी तरह फर्जी निकली। पुलिस की जांच में सामने आया कि लूट की कहानी गढ़ने वाला युवक दीपेश देवांगन ही इसका मास्टरमाइंड था। उस पर करीब 8 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दीपेश ने पुलिस को बताया था कि पूछेली गांव के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरकर 11.79 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की, साइबर सेल को सक्रिय किया, लेकिन घटनास्थल से कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

जांच के दौरान पुलिस को दीपेश के बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आया। शक गहराने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसकी झूठी कहानी की परतें खुलने लगीं। आखिरकार दीपेश ने कबूल किया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी, बल्कि उसने खुद ही सारा पैसा और लैपटॉप घर में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने दीपेश के घर से पूरी रकम और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 217 और 316(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button