छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
बलौदाबाजार -कसडोल राष्ट्रीय राजमार्ग के महानदी पुल पर लगा लंबा जाम, 4 घंटे बीतने के बाद भी नहीं खुला, गड्ढे बने वजह

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। बलौदाबाजार -कसडोल राष्ट्रीय राजमार्ग के महानदी पुल में लंबा जाम लगा है. 4 घंटे से भी ज्यादा देर से लंबा जाम लगा है. पुल पर जगह-जगह गड्ढों के चलते आए दिन जाम हों रहा है. गड्ढे में फंसने के चलते ट्रक का पट्टा टूट गया. लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा. आवाजाही बाधित होने से आमजन परेशान हों रहे.सूचना मिलते ही जाम खुलवाने के लिए कसडोल पुलिस मौके पर मौजूद है.