
जशपुर। जिले में फिर दो बेटियों से रेप की वारदात हुई है. यह घटना शुक्रवार 6 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है. पुलिस में मामला पहुंचा तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है.
रेप के बाद आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को डराया धमकाया और उन्हें अपने साथ रखा. रात भर जब दोनों बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले परेशान हो गए. उनकी खोजबीन की गई. दोनों बहने बदहवास हालत में तालाब के पास मिली.
परिजनों को पीड़िता ने बताई आपबीती
इस घटना के बाद दोनों बच्चियां काफी डरी हुई थी. दोनों ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की जानकारी परिवार वालों को दी. उसके बाद परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.