ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

लोकसभा स्पीकर की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री मोदी को कहा ‘मुख्यमंत्री’; कांग्रेस ने कसा तंज, भाजपा ने बताया मामूली भूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जुबान फिसल गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गलती से “मुख्यमंत्री” कह दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। कांग्रेस ने इसे भाजपा के अंदरूनी दबाव का उदाहरण बताते हुए तंज कसा।

कार्यक्रम के दौरान ओम बिरला ने कहा, “देश के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के करकमलों से इस विधानसभा भवन का लोकार्पण हो रहा है।” इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में इतना दबाव है कि नेताओं को समझ नहीं आता क्या बोलना है।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि भाजपा में बोलने की स्वतंत्रता खत्म हो चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी मुख्यमंत्री का नाम न लेकर दबाव का संकेत दिया।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता देवीलाल ठाकुर ने जवाब में कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वह अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि ओम बिरला से यह बात सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुई।

उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि राज्यों की प्रगति ही देश के विकास की आधारशिला है। नया विधानसभा भवन ग्रीन बिल्डिंग सिद्धांतों पर बना है, जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा और इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी है।

Related Articles

Back to top button