छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

लोहारीडीह हत्याकांड मामला: एसपी और कलेक्टर हटाए गए, राजेश कुमार अग्रवाल होंगे नए एसपी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्ण देव साय ने कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के बाद हुई आगजनी में रघुनाथ साहू की दुखद मृत्यु के मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। इस घटना से जुड़े पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की घटनाओं के कारण रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक समेत कुल 23 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को भी हटाया गया है। जन्मेजय महोबे की जगह गोपाल वर्मा को कबीरधाम का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि एसपी अभिषेक पल्लव की जगह राजेश कुमार अग्रवाल को कबीरधाम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button