Chhattisgarh में फिर लौटेगा लॉकडाउन, CM ने बैठक के बाद कहा- सख्त फैसले लिए जाएंगे, Lockdown अंतिम विकल्प

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की है। सीएम ने एक बार फिर लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है. क्यों कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. स्कूल, हायर एजुकेशन, उद्योगों, व्यापारी अन्य वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कदम उठाने के निर्देश मैंने अधिकारियों को दिए हैं। आगे कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर कोविड जांच बढ़ाई जाएगी. बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा.

Arrest: अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 71 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, जब्त हीरे की कीमत 10 लाख

बता दें कि भूपेश बघेल ने कोविड-19 की स्थिति की आज आपात समीक्षा बैठक ली. मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक संपन्न हुई. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मौजूद रहे.  बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version