छत्तीसगढ़

CG: खुल गए स्कूल, 6 वीं से 12 वीं तक की लगेगी कक्षाएं, पहली से पांचवी तक की क्लासेस को लेकर अभी फैसला नहीं

रायपुर। कोरोना मामलों की संख्या घटते ही प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। अब राज्य सरकार ने फिर से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक 6 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा गया है। मगर पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को लेकर फिलहाल किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। अगले सत्र से इनकी कक्षाएं लगने की संभावना है। स्कूल खोलने का आदेश शुक्रवार शाम को जारी हुआ। हालांकि इस पर सोमवार से अमल किया जाएगा।

बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ते ही करीब 1 महीने पहले रायपुर में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। स्कूलों में स्टूडेंट्स की क्षमता को लेकर कहा गया है कि पूरी क्षमता यानी कि जितने बच्चे हैं सभी स्कूल आ सकेंगे। हालांकि शालाओं में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button