Lockdown Return: महाराष्ट्र में एक हफ्ते का लॉकडाउन! जानिए बैठक के बाद सीएम ने क्या कहा….

मुंबई। (Lockdown Return) महाराष्ट्र  में कोरोना बेकाबू हो चुका है, ऐसे में सरकार लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं. सर्वदलीय बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने एक हफ्ते के लॉकडाउन के संकेत दिये हैं. जिससे कोरोना पर थोड़ा काबू पाया जा सकता है.

सभी को मिलकर लेना होगा फैसला

(Lockdown Return) इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी को मिलकर फैसला लेना होगा. लॉकडाउन की वजह से कोरोना महीनेभर में नियंत्रित हो जाएगा. (Lockdown Return) क्यों कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति काफी गंभीर है,

लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है. टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहें हैं.

बैठक के बाद लॉकडाउन के संकेत

बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने आठ दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का संकेत दिया. एक सप्ताह बाद कुछ रियायतें दी जाएंगी. सीएम उद्धव ने कहा कि बैठक में बेहद ही अच्छे सुझाव आए. उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ दिक्कतें आएंगी. कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ निर्णय लेने होंगे. अगर सभी रास्तों पर उतर आए, तो कोरोना की रफ्तार पर रोक कैसे लगेगी. उन्होने कहा कि दो-तीन दिन में फिर समीक्षा करेंगे.

Exit mobile version