कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: कई सालों से किसानों को बेच रहा था घटिया बीज, DKC मक्का बीज बेचने वाले दुकानदार को ग्रामीणों ने धड़ दबोचा

देवाशीष विस्वास @कांकेर। (Kanker) जिले के पखांजुर ब्लॉक में आज पीव्ही 39 नंबर में गावं के किसान द्वारा भौमिक कृषि केंद्र में पतासाजी करने पर डुप्लीकेट DKC 9081 मक्का बीज भारी मात्र में वरामद हुआ। मौके से ग्रामीणों द्वारा पखांजूर तहसीलदार को इसकी जानकारी दी गई। भौमिक कृषि केंद्र के संचालक देवाशीष भौमिक ने पीव्ही 8 नंबर निवासी तपन मंडल से बीज का खरीदना बताया। खबर मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए तपन मंडल के कृषि दुकान सुजाता कृषि केंद्र पखांजूर दुर्गामंदिर के समीप पहुचकर जाँच पड़ताल किया गया। जहां से उन्हें बाजु के दुकान में रखा हुआ 128 पैकेट DKC मक्का बीज प्राप्त किया।

Jagdalpur: मुठभेड़ में पांच लाख रुपए का एक इनामी नक्सली ढेर, 1 पिस्टल और विस्फोटक सामाग्री बरामद

(Kanker) पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि डी के सी 9081 बीज 128 पैकट को जप्त किया गया है। संबंध दुकानों को बंद कर दिया गया है। (Kanker) बीज की सैम्पल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच उपरांत उचित कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button