Lockdown: 13 मई तक लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का सख्ती से होगा पालन

रांची। (Lockdown) देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. झारखंड (Jharkhand) में आगामी 13 मई तक लॉकडाउन रहेगा. यानी 13 मई की सुबह 6 बजे तक राज्य में लॉकडाउन रहेगा. (Lockdown)  इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को ही आवाजाही की छूट मिलेगी. आदेश में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों से कहा गया है कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन सख्ती से कराएं.

आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का ऐलान किया था. पिछले महीने 28 अप्रैल को इसकी घोषणा की गई थी. (Lockdown) इसी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को बढ़ा दिया गया है. सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट इकाई ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.

Exit mobile version