देश - विदेश
Corona से जंग, झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, सोरेन सरकार का फैसला

रांची। (Corona) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन-भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए मंगलवार को राज्य में 22 से 29 अप्रैल तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के रूप में मनाने की घोषणा की।
सोरेन ने आज यहां राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। झारखंड एक गरीब राज्य है। राज्य सरकार की शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाए।
(Corona) इसी को ध्यान में रखते हुए 22 अप्रैल को प्रातः छह बजे से लेकर 29 अप्रैल के सुबह छह बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ताकि कोविड-19 के चेन को तोड़ कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके।