रायपुर

Raipur: विकास उपाध्याय पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील

रायपुर। (Raipur) राजधानी में लगातार दूसरे दिन 18 साल के ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पश्चिम विधानसभा में चिन्हित सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर 6 बजे विधायक विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन का जायजा लिया। साथ ही सबको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील लोगों से की।

(Raipur)जागरूकता के लिए विकास उपाध्याय ने पुस्तक भी छपवाया। जिसमें कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लेख है। जिसका वितरण भी किया गया। (Raipur)वहीं आसपास के लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरुक करते हुए कहा कि जनता से अपील तथा निवेदन है आप सभी धैर्य रखे वैक्सीन सबको जल्द लगेगा।

विकास उपाध्याय ने कहा कि भूपेश सरकार युवाओं में शत-प्रतिशत फ्री में टिकाकरण को लेकर वचनबद्ध है।जब पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन आ जाएंगे। तो नये टिकाकरण के केन्द्र बना कर यथाशीघ्र छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन को पूर्ण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button