छत्तीसगढ़बीजापुर

पानी से तर-ब-तर बस्तर, नदी नाले उफान पर, मौके पर स्थानीय अमला भी मौजूद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले मे लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देश पर सभी एसडीएम, तहसीलदार बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। वही मैदानी स्तर पर पटवारी, कोटवार, सचिव तैयार है . नदी नाले उफान पर होने से ग्रामीणों को नदी नाला पार नहीं करने के लिए सूचना बोर्ड लगाया गया है एवं वहां पर स्थानीय अमला भी मौजूद है…

भैरमगढ़ एवं जांगला में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 बाधित होने पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी जलस्तर उतरने पर आवाजाही शुरू हुई. वही भैरमगढ़ के इतामपारा कन्या आश्रम में पानी भरने के कारण 80 छात्राओं को सुरक्षित अन्य स्थान नए भवन में पहुंचाया गया है. 3-4 कच्चे मकान बाढ़ से क्षति होने के कारण वहां के परिवारों को राहत भवन में शिफ्ट किया गया। जहां उन्हें खाने-पीने सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. बासागुड़ा पोटाकेबिन के बच्चों को सारकेगुडा छात्रावास में शिफ्ट किया गया है .वहीं भोपालपटनम के पेगडापल्ली पोटाकेबिन के 120 बच्चे नवीन पोटाकेबिन बालक सांड्रापल्ली मे शिफ्ट कराया गया है…

Related Articles

Back to top button