Corona news: छत्तीसगढ़ में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट जारी, जानिए आपका शहर किस जोन में हैं शामिल

रायपुर। (Corona news)छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

हर रोज सौ से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन की लिस्ट जारी की है।

115 ब्लॉकों को रेड जोन की लिस्ट में शामिल किया गया है।

इसी के साथ रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग के शहरी इलाके रेड जोन की पूर्ववत की तरह रेड जोन में शामिल है।

 Gujrat: दर्दनाक हादसे से दहला गुजरात, कोरोना मरीजों के अस्पताल में लगी आग, 87 मरीजों की मौत, मची चीख पुकार

(Corona news)वहीं 6 ब्लॉको को ऑरेज जोन में शामिल किया गया है।

इसके अलावा बाकी ब्लॉकों, विकासखडों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को कुल 295 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या

10497 हो गई।

 Congress: बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा- क्या डॉ. रमन सिंह पनामा प्रकरण से स्वयं को पाक-साफ बताने राज्य शासन से जाँच की मांग करेंगे?

(Corona news)इनमें से 7871 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

2555 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।

जबकि प्रदेश में 71 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

 

Exit mobile version