Chhattisgarhछत्तीसगढ़

शराब घोटाला… सौम्या को 100 करोड़ मिलने की जानकारी: तांत्रिक KK, पप्पू-दीपेन के बयान पर अरेस्टिंग

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के करीब 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी का आरोप है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कई घोटालों में पैसों के मैनेजमेंट और नेटवर्क संचालन में सौम्या की अहम भूमिका रही।

ईडी ने यह गिरफ्तारी पप्पू बंसल उर्फ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, तांत्रिक केके श्रीवास्तव और कारोबारी अनवर ढेबर के होटल मैनेजर दीपेन चावड़ा के बयानों के आधार पर की है। जांच एजेंसी का कहना है कि इन सभी के बयानों में सौम्या चौरसिया की भूमिका को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इसके अलावा ईडी को सौम्या, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर-चैतन्य बघेल के बीच हुई चैट्स से भी पुख्ता सबूत मिले हैं।

ईडी का दावा है कि सौम्या चौरसिया लीकर स्कैम नेटवर्क में एक कोऑर्डिनेटर की तरह काम कर रही थीं और घोटाले से उन्हें करीब 100 करोड़ रुपए मिलने की जानकारी जांच में सामने आई है। एजेंसी के अनुसार, अवैध वसूली और रकम के बंटवारे में उनकी सक्रिय भूमिका थी।

बताया गया कि ईडी ने सौम्या को समन जारी कर मंगलवार को पूछताछ के लिए अपने जोनल ऑफिस बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद शाम करीब 5.30 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया। बुधवार को ईडी सौम्या को रायपुर स्थित PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश कर सकती है और कस्टोडियल रिमांड की मांग की जाएगी। यह दूसरी बार है जब ईडी ने इस मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button