ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: प्रभारियों की सूची जारी, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है।

2026 में प्रस्तावित नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से संगठनात्मक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रदेशभर के अलग-अलग निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर सूची जारी की गई है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी इस बार पूरी रणनीति और मजबूत संगठन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक और सह प्रभारी मुकेश अहलावत के साथ हुई बैठक में निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत रोडमैप तय किया गया है। उसी दिशा में अब प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

जायसवाल ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों से जनता नाराज है और अब AAP एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रही है।

पार्टी नेतृत्व ने चुनावी तैयारी को पांच चरणों में बांटा है, जिसमें संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान, स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन, प्रत्याशी चयन और आचार संहिता लागू होने से पहले व्यापक प्रचार शामिल है। सभी प्रभारियों की जल्द ही बैठक कर इस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा।

घोषित सूची के अनुसार नगर निगम स्तर पर बीरगांव के लिए विकास पाण्डेय, भिलाई के लिए डॉ. एस.के. अग्रवाल, भिलाई-चरोदा के लिए देविंदर सिंह भाटिया और रिसाली के लिए संजीत विश्वकर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

नगर पालिका परिषद में सारंगढ़ के लिए अभिषेक मिश्रा, बैकुंठपुर के लिए रमाशंकर मिश्रा, शिवपुरचरचा के लिए जगलाल राठिया, जामुल के लिए अजय रामटेके और खैरागढ़ के लिए मनोज गुप्ता प्रभारी बनाए गए हैं।

वहीं नगर पंचायत स्तर पर बम्हनीडीह से प्रियंका शुक्ला, प्रेमनगर से मनोज दुबे, शिवनंदनपुर से सीताराम मानिकपुरी, पलारी से घनश्याम चंद्राकर, मारो से पवन चंद्रवंशी, घुमका से भूपेश तिवारी, कोंटा से सुरेश कवासी, नरहरपुर से तेजेंद्र तोडेकर, भैरमगढ़ से समीर खान और भोपालपटनम से सतीश मंडावी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी का कहना है कि अब संगठन विस्तार और जनसंपर्क के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button