छत्तीसगढ़

CG: 3 दिन में छत्तीसगढ़ के लोगों ने गटक ली 18 करोड़ की शराब, टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड

रायपुर। होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टुटा है। 3 दिन में 18 करोड़ के शराब की बिक्री हुई है.

होली में सबसे ज्यादा देशी शराब की बिक्री हुई है. विभाग के अधिकारियों ने रायपुर जिले में 12 करोड़ रुपए के शराब बिक्री की उम्मीद की थी, लेकिन विभाग की उम्मीदों के विपरीत शराब की बंपर बिक्री हुई.

महंगे ब्रांड की शराब पीने वालों के लिए अलग से प्रीमियम शराब दुकानें भी खोली गई इसका असर भी शराब बिक्री पर महंगे ब्रांड की शराब पीने वालों के लिए अलग से प्रीमियम शराब दुकानें भी खोली गई इसका असर भी शराब बिक्री पर पड़ा है.

मामले में मंत्री लखमा ने कहा हमारी शराब नीति हिंदुस्तान में अच्छी नीति, जिस वजह से झारखंड ने इस नीति को अपनाया, मध्य प्रदेश सरकार लगातार इस नीति के बारे में पूछ रही और अच्छी चीजों से किसी के पेट दर्द नहीं होना चाहिए,शराब का पैसा जनता के विकास पेंशन और नौकरी में काम आएगा, इसलिए ये अच्छा काम है.

Related Articles

Back to top button