छत्तीसगढ़क्राईममुंगेली

चोरों के हौसले बुलंद, थाने से महज 500 मीटर दूरी पर सेवा निवृत्त शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नगदी समेत लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

मुंगेली। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बड़ी चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने जिस घर में धावा बोला है वह सेवा निवृत्त शिक्षक असगर अली का है. चोरों ने उस वक्त घर में सेंधमारी की है, जब घर मे कोई नहीं था. फिलहाल रिटायर्ड शिक्षक परिवार समेत कहां गया था. खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने 17 लाख 50 हजार और 5 लाख 50 हजार के जेवर समेत कुल 23 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के अलावा परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button