Dhamtari: चोरी ऊपर से सीना जोरी! बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन पर हमला, दुपहिया वाहन पर भी तोड़फोड़

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) धमतरी के शंकरदाह गाँव मे बिजली कनेक्शन काटने गए लाइन मेन पर ही हमला हो गया। ये मामला चोरी ऊपर से सीना जोरी जैसा है।

बताया जा रहा है कि गांव के एक आदमी ने बीते एक साल से बिजली का बिल नही पटाया था। लिहाजा बीजली विभाग ने कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया था। (Dhamtari) इसी आदेश का पालन करने जब लाइन मैन गया तो उस ओर हमला हो गया।

Rajnandgaon: दो दिवसीय बेरोजगार किसान मोर्चा यात्रा, राजनांदगांव में हुआ भव्य स्वागत, जानिए

(Dhamtari) उसकी दुपहिया पर तोड़फोड़ की गई। पीड़ित लाइन मैन ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने मारपीट करने वाले ग्रामीण पर कुल 6 धाराओं के साथ अपराध कायम कर लिया है।

Exit mobile version