छत्तीसगढ़रायगढ़

लाइन अटैच आरक्षक ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर, सामने आई ये वजह

नितिन@रायगढ़। जिला पुलिस के एक आरक्षक ने खुद गोली मारी है। बताया जा रहा है कि शहर के इंदिरा नगर में रहने वाले आरक्षक सन्नी मालाकार ने अपने निवास पर खुद को गली मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मौके पर एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी सहित जूटमिल और चक्रधर नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

आरक्षक सन्नी मालाकार लाइन अटैच था। मेट्रो हॉस्पिटल से आरक्षक को बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है। एसपी रायगढ़ ने बताया की आरक्षक ने खुद को गोली मारी है, गोली चेस्ट पर लगी है, उन्होंने आगे बताया की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि पारिवारिक समस्या के कारण जवान ने यद कदम उठाया है। जिसके बाद से निवास को लॉक कर दिया गया है, और जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button