छत्तीसगढ़धमतरी

जैसे को तैसा…भडके पालक और स्कूली छात्र..आखिर क्यों ..पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी. छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारीयो की 5 दिन की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गई… इसके बाद शनिवार को तमाम हड़ताली शिक्षक काम पर लौटे.. लेकिन धमतरी के शकरवारा गांव में काम पर लौटे शिक्षकों को नई समस्या का सामना हो गया… प्राथमिक शाला के बच्चों ने शिक्षकों को स्कूल के गेट पर ही रोक दिया और अंदर नई जाने दिया… ये बच्चे 5 दिन तक बिना शिक्षक के परेशान होते रहे… पढ़ाई लिखाई बुरी तरह प्रभावित हुई… इसी से बच्चों में शिक्षकों के खिलाफ आक्रोश था… करीब एक घण्टे तक बच्चों और पलको को शिक्षकों ने मनाया समझाया तब जाकर सभी शांत हुए… शिक्षकों ने इस गुस्से को जायज माना और अब के बाद रोजाना एक्स्ट्रा टाइम देने का वादा किया है।

Related Articles

Back to top button