जशपुर। जिले के अलग-अलग दो गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई…इस खबर के बाद गांव में मातम पसर गया. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई..
जानकारी के अनुसार पहली घटना सन्ना थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव की है. जहां खेत में रोप लगाते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई…वहीं दूसरी घटना एकम्बा गांव के बगल में स्थित छिछली गांव की है. जहां खेत में काम कर रहे 45 वर्षीय युवक जगसाय की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से माैत हाे गई है.