
दंतेवाड़ा। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। हादसे की खबर जैसे ही कैंप में फैली मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान CRPF 111 बटालियन के जवान हैं। दोनों जवानों की इस शहादत के बाद से कैंप में हड़कंप मच गया है।