रायपुर. 25 मई से शुरू हुए नौतपा के 6 दिन बीत चुके हैं. इन 6 दिनों में अन्य सालों की तुलना में नौतपा का असर देखने को नहीं मिला है. गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. नौतपा समाप्त होने में अब 3 दिन बचे हैं. आने वाले 3 दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल दिनांक 1 जून को अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।