छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में हल्की बारिश के आसार, IMD ने बिजली गिरने का जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात की भी चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

मौसम विभाग ने विशेष रूप से यह सलाह दी है कि बारिश या आंधी-तूफान के दौरान लोग पेड़ों के नीचे खड़े न हों, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। वज्रपात के खतरे को देखते हुए यह सलाह बेहद जरूरी मानी जा रही है।

प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जहां कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, वहीं कई स्थानों पर लोग अब भी उमस और गर्मी से परेशान हैं। राजधानी रायपुर में मंगलवार को दोपहर के समय तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Related Articles

Back to top button