School Reopen: Omicron के बीच सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली। (School Reopen) दिल्ली सरकार ने शनिवार से छठी कक्षा से सभी स्कूओलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कमीशन फॉर एयर क्वादलिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कल से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण के कारण राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।
एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की इजाज़त दी है. 6th क्लास से आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल खोले जाएंगे. वहीं क्लास 5th तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 27 दिसंबर से खुलेंगे.
पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली और उसके आसपास की हवा काफी खराब चल रही है. वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट की फटकार के बाद दो दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था.