
रायपुर। (license canceled) राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लायसेंस रद्द हो गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है। 17 अप्रैल को इस अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ है. अस्पताल में आगजनी की वजह से 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. शार्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लग गई थी.
(license canceled) अस्पताल को 2 मंजिल तक ही संचालित करने की अनुमति मिली थी। (license canceled) प्रबंधक तीसरी मंजिल में अस्पताल संचालित कर रहा था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्निशमन संबंधी सुरक्षा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं किया गया।