छत्तीसगढ़
3 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिले अवशेष

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में 3 साल के बच्चे को तेदुआ उठाकर ले गया..अब शव के अवशेष को कोरमुड़ गांव से सटे खैरीदमा पहाड़ से बरामद किया गया है….घर से 300 मीटर की दूरी पर ही अवशेष मिले हैं…बताया जा रहा है कि 36 घंटे के कंड़े मशक्कत का बाद वन विभाग को सफलता मिली…मौके पर देखा कि शरीर का पूरा हिस्सा तेंदुआ खा गया..सिर्फ कुछ अवशेष जंगल से बरामद किए गए..