क्राईम

Lemon theft: अब चोरों की नजर नींबू पर, 60 किलो नींबू पर किया हाथ साफ, बना चर्चा का विषय

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से नींबू चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.शाहजहांपुर में एक सब्जी व्यापारी के गोदाम पर चोरों ने हमला कर दिया. इस गोदाम से रुपया-पैसा कुछ गायब नहीं हुआ लेकिन नींबू का भारी नुकसान हुआ. इस गोदाम से नींबू के अलावा प्याज, लहसुन पर भी हाथ साफ किया गया. फिलहाल सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है और यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.यह मामला थाना तिलहर क्षेत्र की बजरिया सब्जी मंडी का है. मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान हैं. यहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं.

चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन पर किया हाथ साफ

चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चुरा लिया. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इलाके में नींबू की चोरी चर्चा में छाई हुई है.

Related Articles

Back to top button