देश - विदेश

Covid-19: अब हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री, 3 जजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बाकी न्यायाधीश समेत स्टाफ का कोविड टेस्ट

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों जजों के इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है. उनके संपर्क में आए जजों समेत स्टाफ और लोगों की अभी जांच की जा रही है. कोरोना के चलते अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ में मामलों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है.

 इससे पहले रविवार को प्रधान न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में प्रशासनिक समिति की बैठक हुई थी. बैठक में 3 जनवरी से मामलों की वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया गया.

Covid-19: राजस्थान में ओमिक्रॉन से पहली मौत, खतरनाक वायरस से बुजुर्ग ने तोड़ा दम, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों से थे पीड़ित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

नई गाइडलाइन में यह रहेगी व्यवस्था

नई गाइडलाइन के मुताबिक, वकीलों, मुंशी और वादियों को कोर्ट परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. वर्चुअल सुनवाई के दौरान पहले से दर्ज मामलों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन के साथ-साथ निजी कार्यालय में आकर मामले भी दर्ज कराए जा सकते हैं. इसके लिए परिसर के बाहर काउंटर खोले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button