देश - विदेश

सीएसएमटी-चेन्नई एक्सप्रेस में नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई से चेन्नई जा रही एक ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल, मामले सीएसएमटी-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर का बताया जा रहा है। मुंबई से ट्रेन चलने के दौरान आरोपी ने नाबालिग को गलत तरीके से टच किया था। बाद में नाबालिग को आरोपी ट्रेन के अंदर दोबारा दिखा, जिसके बाद उसने अपनी दादी को पूरी बात बताई। जब दोनों ने शोर मचाया तो टिकट चेकर और आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

आरोपी ने गलत तरीके से किया टच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की सीएसएमटी-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 22 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लॉ का स्टूडेंट था। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार की है, जब सीएसएमटी-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से रवाना होने वाली थी। इसी दौरान एस राघवेंद्र नाम के आरोपी ने दरवाजे के पास लड़की को गलत तरीके से छुआ। घटना का खुलासा तब हुआ, जब लड़की ने इसकी शिकायत अपनी दादी से की।

Related Articles

Back to top button