कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: क्रांतिकारी विचार मंच, आदिवासी छात्र संघ एवं NSUI ने ABVP के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है पूरा मामला

देवाशीष विस्वास@कांकेर। (Kanker) अंबेडकर के अपमान को लेकर क्रांतिकारी मंच, एनएसयूआई एंव आदिवासी छात्रसंघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए ABVP कार्यकर्ताओं पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। यह मामला कांकेर जिले के पंखाजूर का है।
जानकारी के मुताबिक अंबेडकर स्मृति दिवस पर ABVP कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के फुटपाथ पर रंगोली से उनका चित्र बनाया गया। जब रंग भरने का वक्त आया तो कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बने चित्र पर चढ़कर रंग भरने लगे। जिसका विरोध किया गया।
(Kanker) बहरहाल इस मामले को लेकर पखांजुर एसडीएम धनंजय नेताम ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।