नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ मॉडल सिर्फ एक ढोंग

अनिल गुप्ता@दुर्ग. छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुये कहा है, की छत्तीसगढ़ मॉडल सिर्फ एक ढोंग है। और मुख्यमंत्री ने इस मॉडल को उन प्रदेशो में भी लेकर जा चुके हैं। जहाँ पर विधानसभा चुनाव होने वाले थे। लेकिन वहाँ की जनता ने भी इस मॉडल को नकार दिया है।

नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आज एक धर्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के भिलाई पहुँचे हुये थे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुये कहा, कि गुजरात मॉडल और छत्तीसगढ़ के मॉडल पर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है की मुख्यमंत्री खुद इस मॉडल को लेकर उन राज्यों में जा चुके हैं। जहाँ पर चुनाव होने वाले थे। लेकिन वहां की जनता ने ही इस मॉडल को नकार दिया है। यह मॉडल धरातल में कुछ भी नहीं है, सिर्फ शब्दो में हैं। नौकरी देने के विषय में औद्योगिक नीति के बारे में हो या फिर गोबर खरीदने के बारे में इन सब विषयो को लेकर उन्होंने सदन में भी सवाल किए हैं। उनका मॉडल सहीं मायने में भूपेश मॉडल है,छत्तीसगढ़ मॉडल नहीं है। इस मॉडल को किसी भी राज्यों ने स्वीकार नहीं किया है। सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही कांग्रेस की सरकार है। और 23 के चुनाव में कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने के लिए अंतिम कील छत्तीसगढ़ में ही ठोकी जायेगी।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया था। मुख्यमंत्री का कहना था, की बीजेपी गुजरात मॉडल को बताकर केंद्र में आई है। लेकिन देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। अमीर और अमीर हो रहा है। गरीब और गरीब बनता जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ मॉडल में गरीब के जेब मे पैसा सीधे आ रहा है।

Exit mobile version