कोरबा
Korba: परसा कोल खदान विरोध, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने साल्ही रेलवे पुल के नीचे ट्रैक किया जाम

कोरबा। परसा कोल खदान के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन ग्राम साल्ही रेल पुल में किया गया है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ग्राम साल्ही पहुंच चुके हैं। इनके अतिरिक्त छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल तथा अन्य संगठनों के लोग भी मौके पर मौजूद हैं । पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल को आंदोलनकारियों को रोकने के लिए तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारियों के नेतृत्वकर्ता तथा ग्रामीण ग्राम हरिहरपुर ने धरना स्थल में मौजूद है दोपहर 12:00 बजे करीब इन लोगों के द्वारा साल्ही रेलवे पुल एवं एनएच 130 पर पहुँचने की बात बताई जा रही है