छत्तीसगढ़
Dhamtari: भुसा लेकर जा रही गाड़ी पलटी, 1 मजदूर की मौत, ड्राइवर सहित चार लोग घायल

संदेश गुप्ता@धमतरी। सिहावा रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हड़इन मंदिर के पास भुसा गाड़ी पलटने से उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई।
ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, इसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों में गुरेंद्र साहू पिकरीपार, चेतन साहू बरबसपुर, फकीर साहू पेंड्रीऔर संतराम साहू बरबसपुर है। लोमन ठाकुर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग दो और केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची।