शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (launched awareness campaign) जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। दरअसल लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे की लोग जागरूक हो सके. साथ ही लोग समझ सके की तंबाकू सेहत के लिए कितना नुकसान दायक दायक है.
(launched awareness campaign) इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोको-टोको अभियान के तहत भी तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए अहम भूमिका निभा रही है. (launched awareness campaign) आने वाले समय में सरगुजा जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाया जा सके और समाज में एक बेहतर मिसाल पेश किया जा सके.
इस कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थान के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड,एनएसएस,एनसीसी के छात्र-छात्राएं सहित जिले अधिकारी भी मौजूद रहे।