Corona: डॉक्टरों पर कोरोना का कहर, सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टर मिले संक्रमित, मचा हड़कंप`

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साल 2022 की शुरूआत से ही कोरोना के स्पीड से सामने आ रहे हैं. पटियाला मेडिकल कॉलेज के 100 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद अब सफदरगंज अस्पताल के कुल 26 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं. सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘ये ओमिक्रॉन केस नहीं है।
डॉक्टर ने कहा कि जो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं, उनमें हल्क लक्षण हैं। बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टरों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि रविवार को इसी विभाग के पांच अन्य डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित पाया गया था और इससे पहले 12 डॉक्टरों की पुष्टि हुई थी। अस्पताल में पिछले 10 दिनों में 26 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
पटियाला में 100 मेडिकल स्टूडेंट मिले संक्रमित
पटियाला में 100 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले हैं. जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मेदांता अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 25 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों को जल्द से जल्द हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा गया.
मेदांता अस्पताल के 25 स्टॉफ निकले संक्रमित
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हाल ही में हुए टेस्टों में मेडिकल स्टाफ के 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन 25 लोगों में एक डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ भी शामिल है. शनिवार को सरकार ने मेदांता के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच का आदेश दिया था.
पटना में फूटा कोरोना बम
बिहार के पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) में लगातार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सोमवार को वहां 133 डॉक्टर औऱ मेडिकल स्टूडेंट के सैंपल लिए गए, जिसमें 72 लोग प़ॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर और मेडिकल के स्टूडेंट संक्रमित मिले थे. अब पटना के एनएमसीएच (NMCH) में 168 डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टूडेंट पॉजिटिव हो गए हैं