छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार का कहर, देर रात राखड़ से भरे वाहन ने ग्रामीण की ली जान, पुलिस जांच में जुटी

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। देर रात राखड़ से भरे वाहन ने ग्रामीण की जान ले ली। हादसा तब हुआ जब ग्रामीण सड़क पर टहल रहा था…तभी तेज रफ्तार हाइवा ने ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया..मृतक की पहचान धीरजु राम बोड़सरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राखड़ वाहन भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंन्द्रा के भाई लोकेश चंद्रा का बताया जा रहा है। इस तरह का ये पहला हादसा नहीं हैं, इससे पहले भी तेज रफ्तार का कहर इलाके में देखने को मिला हैं..जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी प्रशासन कुभकर्णीं नींद में सोई हुई है. और राखड़ से भरे वाहनों का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है…वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव का है.