स्व. दिलीप सिंह जूदेव सनातन धर्म के सच्चे ध्वजवाहक: CM विष्णुदेव साय, धरमजयगढ़ में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का सच्चा ध्वजवाहक बताया।
उन्होंने कहा कि जूदेव जी ने “घर वापसी” अभियान से दबाव में हुए धर्मांतरण को रोककर आदिवासियों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा। CM ने विधानसभा में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाने की घोषणा की।
उन्होंने डेढ़ साल के कार्यकाल में मोदी सरकार की गारंटियों को धरातल पर उतारने का संकल्प दोहराया और धान खरीदी 3,100 प्रति क्विंटल, बकाया बोनस, महतारी वंदन, रामलला दर्शन और तीर्थयात्रा योजना जैसी उपलब्धियां गिनाईं।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि सरकार बनने के तुरंत बाद 3,716 करोड़ का बोनस 13 लाख किसानों को दिया गया और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा गया। धरमजयगढ़ की 57 हजार महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1,000 मिल रहा है।
धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान CM ने 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सड़कों, पुल-पुलिया, विद्युत और स्वास्थ्य परियोजनाएं शामिल हैं। घोषणाओं में नगर पंचायत के लिए 10 करोड़ (गौरवपथ, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नेहरू गार्डन विस्तार) और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ (धरमजयगढ़-ओंगना, खड़गांव-क्रोन्धा मार्ग पर पुलिया) का प्रावधान किया गया।
छाल PHC को CHC में अपग्रेड करने, 132 केवी सब-स्टेशन और अंबेटिकरा मंदिर सौंदर्यीकरण की भी घोषणा हुई। कार्यक्रम में हितग्राहियों को स्मार्टफोन, चरण पादुका, आयुष्मान कार्ड, पौध वितरण और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के लाभ दिए गए। कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया और कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मौजूद रहे।