छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

शहीद कंपनी कमांडर को दी गई अंतिम सलामी व श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर गृह ग्राम कांकेर के लिए रवाना

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में आज सुबह नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी . कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैम्प में पदस्थ थे शहीद कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य, साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को दिया अंजाम. जवान के अंतिम सलामी व श्रद्धांजलि में बीजापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, रायपुर पुलिस महा निरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार , आइजी बस्तर रेंज पी सुंदरराज , बी.एस ध्रुव डीआईजी बस्तर सीएएफ , डीआईजी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र कुमार यादव ने दी अंतिम सलामी। अंतिम सलामी के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम कांकेर के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button